बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कांग्रेस मंत्री दल की हुई बैठक।chhattisgarh congress news,congress news today,congress news latest,congress news india,bhupesh baghel chhattisgarh।
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं एवं मुद्दों को लेकर आज राजधानी रायपुर में प्रदेश के गृहमंत्री व गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी उद्योग एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा जी, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल जी,व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत जी से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व में जनहित की यह फैसला प्रदेश की विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।chhattisgarh congress news,congress news today |
chhattisgarh congress news,congress news today |
(1)खनिज संपदा के दोहन व हीरा खदानों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने
(2)विभिन्न प्राकृतिक स्थलों(ऋषिझरन, देवधारा, बोतलधारा,चिंगरापगार, भाटिगढ़ पैरी उद्गम,कांदाडोंगर,)पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने
(3)ग्राम पंचायत शोभा में हायर सेकंडरी स्कूल व ग्राम भूतबेड़ा में हाईस्कूल की स्वीकृति हेतु तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही गरियाबंद कलेक्टर से प्रस्ताव मंगाकर आगामी सत्र से हायर सेकंडरी व हाईस्कूल प्रारंभ करने का पूर्ण आश्वासन दिया।
(4)तेल नदी के सेंदमुड़ा घाट पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति।
यह भी पढ़ें....
(5)राजापड़ाव से गौरगांव मार्ग पर अड़गड़ी नाला, जरहिडीह नाला,शोभा नाला, बाघ नाला व शुक्लाभाठा नाला पर पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने।
(6)देवभोग के बेलाट नाला व अमलीपदर के सूखा नाला पर पुल निर्माण व मार्ग सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति प्रदान करने।
(7)बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा रसेला क्षेत्र के कनसिंघी व गोहरापदर में वर्तमान खरीफ सीजन से धान उपार्जन केंद्र खोलने।
बैठक के दौरान सभी समस्याओं पर मंत्रियों ने त्वरित विभागीय अधिकारियों से चर्चा की व अतिशीघ्र बजटीय स्वीकृति प्रदान करने की बात कही।
Tags
chhattisgarh congress news,congress news today,congress news latest,congress news india,bhupesh baghel chhattisgarh,bhupesh baghel cabinet,bhupesh baghel photo,bhupesh baghel image,