Hii

समर्थन मूल्य 15 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी,cg dhan samarthan mulya 2020,cg dhan samarthan mulya 2020,chhattisgarh dhan samarthan mulya, dhan ka samarthan mulya 2020 chhattisgarh

cg dhan samarthan mulya 2020,cg dhan samarthan mulya 2020,chhattisgarh dhan samarthan mulya, dhan ka samarthan mulya 2020 chhattisgarh,

समर्थन मूल्य 15 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी,cg dhan samarthan mulya 2020,cg dhan samarthan mulya 2020,chhattisgarh dhan samarthan mulya, dhan ka samarthan mulya 2020 chhattisgarh

cg dhan samarthan mulya 2020, dhan ka samarthan mulya 2020 chhattisgarh
Cg dhan samrthan mulya 2020
छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू करने जा रही है, पिछले वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल रखने का फैसला लिया गया है। 8 सितंबर 2019 को राजधानी रायपुर के सर्किट हाउस में मंत्रिमंडल उपसमित बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
 खाद्य मंत्री अमरजीत भगत जी की अध्यक्षता में किसानों की हितों को ध्यान में रखते हुए यह यह फैसला लिया गया है , उक्त बैठक में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम मौजूद थे।
यह भी पढ़ें.......
        आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में कांग्रेस (kangress) की सरकार आने के बाद लगातार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष 2019-20 को भी 15 नवंबर 2019 से ₹2500 प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी कृषि उपज मंडी के द्वारा किया जाएगा।
    2019-20 में धान खरीदी का लक्ष्य 25 लाख मैट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है, धान खरीदी को लेकर परिवहन चावल निष्पादन एवं मक्का खरीदी नीति के विषय पर भी उक्त बैठक में चर्चा की गई।
tags
cg dhan samarthan mulya 2020,cg dhan samarthan mulya 2020,chhattisgarh dhan samarthan mulya, dhan ka samarthan mulya 2020 chhattisgarh,