दो युवक तवी नदी में फंसे पानी उफान पर Live Video देखें
tawi river rescue operation |
आज की बड़ी खबर tawi river rescue operation
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की तवी नदी (Tawi river) पर हाल ही में बन रहे एक ब्रीज के पास दो युवक मछली पकड़ने गए हुए थे, तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा और पुल की दिवार पर दोनों फंस गए,पानी का जलस्तर इतना तेजी से बढ़ा कि दोनों वहां से निकलने का प्रयास करते ही अचानक जल स्तर इतना बढ़ा कि वे दोनों वहीं दीवाल पर अटक गए।
यह भी पढ़ें.....
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में दिन शुक्रवार से रुक रुक कर बारिश होने के कारण तवी नदी (Tawi river) का watter label बढ़ गया है, लगातार मूसलाधार हो रही बारिश के कारण Jammu शहर के कई निचली इलाकों में जल भराव की स्थति है, की जगहों पर जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, मूसलाधार बारिश के चलते तवी नदी के साथ ही चिनाब नदी का जल स्तर भी काफी बढ़ा हुआ है, तवी नदी पर बाढ़ की भयानक तस्वीरों के साथ-साथ एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देखकर कोई भी सहम सकता है। इस घटना की लाइव वीडियो खुद ही देख लीजिए:-↓👇
Jammu & Kashmir: Two persons have been rescued after they got stuck near a bridge in JAMMU after a sudden increase in the water level of Tawi river. Rescue operation still underway. pic.twitter.com/oV0hkltBrX— ANI (@ANI) August 19, 2019
आपको बता दें कि इस घटना की जानकारी मिलते ही सेना की जवानो ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, तथा हेलीकॉप्टर की मदद से एक जवान ने कमर में रस्सी बांधकर नीचे उतरा और उसने दोनों लोगों को बचा लिया।