Friendship Day 2019,Friendship Day की शुरुआत कैसे हुई , जानिए Friendship Day का पूरा इतिहास
friendship day in india |
friendship day kab hai 4-8-1986
Friendship Day Wishes हर वर्ष अगस्त महीने मे पहले रविवार को Friendship Day मनाया जाता है। भारत में भी यह काफी लोकप्रिय है, smartphone के बढ़ते trend के चलते बड़ी ही धूमधाम से Friendship के इस दिन को पूरे भारत भर मे मनाते है।International Friendship Day इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे
पुरे दुनिया भर अलग-अलग देशों में Friendship Day अलग-अलग दिन मनाया जाता है,27 अप्रैल 2011 को संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा ने 30 जुलाई को आधिकारिक तौर पर International Friendship Day मनाया जाने की घोषणा की थी, परंतु भारत सहित कई एशियाई देशों में अगस्त के पहले रविवार को Friendship Day मनाया जाता है।Friendship Day history फ्रेंडशिप डे का इतिहास
4 अगस्त को Friendship Day मनाया जा रहा है,यह दिन प्रति वर्ष अगस्त महीने मे पहले रविवार को आता है, Friendship Day के दिन अपने दोस्तों-यारों के लिए गिफ्ट्स खरीदकर भेंट किया जाता है, कई जगह अपने दोस्तों एवं साथियों के साथ पार्टी भी किया जाता है, स्मार्टफोन के जमाने में स्पेशल massage भेजकर वीस किया जाता है, कुछ लोग अपने दोस्तों के साथ कहीं दूर टूर के लिए सेलिब्रेट करने के लिए निकलते हैं, स्कूलों कॉलेजों में भी विद्यार्थी एक-दूसरे को चॉकलेट्स, फूल, ग्रीटिंग कार्ड्स, जैसी चीजें देते हैं, लेकिन जरा सोचिए इस दिन की शुरुआत कब कैसे हुई?फ्रेंडशिप डे का इतिहास Friendship Day 2019 प्रति वर्ष अगस्त महीने मे पहले रविवार को मनाया जाने वाला Friendship Day इंडिया में काफी लोकप्रिय है, smartphone के बढ़ते trend के चलते Friendship के इस दिन को भारत के सभी प्रांतों में मनाते हैं, लेकिन भारत से पहले दक्षिण अमेरिकी देश खासकर पैराग्वे में Friendship day काफी जोरो-शोरों से मनाया जाता था, यहां 1958 में पहले International Friendship Day का प्रस्ताव रखा गया, जिसके बाद से शुरू में Greeting Cards को इस दिन अपने दोस्तों को देने की परम्परा शुरू हुई और पूरे भारत में यह Friendship day मनाया जाने लगा।
आप सभी को doinfo.in की ओर से frindshfri day की हार्दिक शुभकामनाएं!