देश को लगा एक और बड़ा झटका पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की हुई निधन। Sushma Swaraj news
death of sushma swaraj
|
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) की बीती रात मंगलवार को निधन हो गई सुषमा स्वराज 67 वर्ष की थीं।
सूत्रों के अनुसार सुषमा स्वराज जी को बीती रात मंगलवार को 10 बजकर 15 मिनट पर अस्पताल लाया गया था और उन्हें सीधे आपातकालीन रुम में ले जाया गया, bjp की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज जी का 2016 में गुर्दा प्रतिरोपित किया गया था, इन्हीं कारणों से सुषमा स्वराज जी ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ी थीं।
br />#WATCH Delhi: Prime Minister Narendra Modi, VP Venkaiah Naidu, senior BJP leader LK Advani, Union Ministers Amit Shah, Rajnath Singh & others leave from Lodhi Crematorium. #SushmaSwaraj pic.twitter.com/NvThkFueR2— ANI (@ANI) August 7, 2019
यह भी पढ़ें....
आपको बता दें की स्मृति ईरानी की ट्विटर पेज पर भी आप देख सकते हैं स्मृति ईरानी ने सुषमा स्वराज जी के बारे में कुछ बातें कही हैं।
" कि दीदी आपने जो वादा मुझसे किया था, वह पूरा किए बना ही आप चले गईं,मुझे आपसे एक शिकायत है,आपने बांसुरी से कहा था कि वह एक रेस्टोरेंट चुने और मुझे लंच पर ले जाए लेकिन आप अपना वादा पूरा किए बिना ही हमें छोड़कर चली गईं"राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, pm नरेंद्र मोदी और ओम बिरला सहित पार्टी के तमाम नेताओं ने आज बुधवार 7 augast को दिवंगत पूर्व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धाजंलि अर्पित की, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुलायम सिंह यादव, मायावती,अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिय, संजय सिंह ने दिवंगत सुषमा स्वराज के घर जाकर श्रद्धांजलि दी।
death of Sushma Swaraj time
दिवंगत शुसमा स्वराज जी ने राष्ट्रीय राजधानी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में रात लगभग 9 बजे अंतिम सांस ली।
Sushma Swaraj के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित लगभग सभी नेताओं ने चिंता व्यक्त की। पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था,बीजेपी मुख्यालय से अब उनकी अंतिम यात्रा निकल रही है, सुषमा स्वराज जी का पूरे राजकीय सम्मान के साथ लोदी road स्थित शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
आपको बता दें कि दिवंगत Sushma Swaraj जी ने नौ बार सांसद रहीं थीं। Sushma Swaraj देश के सभी लोगों के लिए लोकप्रिय थीं, Sushma Swaraj Twitter पर 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, Sushma Swaraj दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी थीं, Sushma Swaraj वर्ष 1977 में सबसे कम उम्र की राज्यमंत्री बनी थीं, अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली Bjp पार्टी में वे सूचना एवं प्रसारण मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री रह चुकी थी, Sushma Swaraj ट्विटर पर बहुत ज्यादा active रहती थीं, निधन के कुछ समय पहले भी उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी थी, Sushma Swaraj ने mangalwar शाम 7 बजकर 23 मिनट पर twite करी थी,
उनका ट्वीट इस प्रकार है:-
"बहुत साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय. श्रेष्ठ भारत- एक भारत का अभिनन्दन. प्रधानमंत्री जी- आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।"