Hii

सीएम भूपेश बघेल आकाशवाणी रायपुर से सीधा प्रसारण, bhupesh baghel news

bhupesh baghel news,akashwani raipur,

आज रविवार को छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री (cm) भूपेश बघेल ने आकाशवाणी रायपुर से रेडियो प्रसारण लोकवाणी के माध्यम से छत्तीसगढ़ के लोगों को संबोधित किया।

bhupesh baghel news,akashwani raipur
bhupesh baghel news

cm bhupesh baghel का पहला प्रशारण 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रसारण के माध्यम से सबसे पहले छत्तीसगढ़ वासियों को स्वागत कीया, तथा छत्तीसगढ़ के सभी रेडियो प्रसारण को सुनने वाले सभी लोगों को एवं किसानों को उन्होंने अपने छत्तीसगढ़ी भाषा में जय जोहार किया।
यह भी पढ़ें ....
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब तो संसार की नई-नई माध्यम आ गई हैं फिर भी रेडियो आकाशवाणी कार्यक्रम एक ऐसी माध्यम है जोकि आम जनता तक पहुंच अभी भी बरकार है, रेडियो के माध्यम से आज भी कार्यक्रमों को सुनते हैं इसलिए रेडियो आकाशवाणी (akashwani raipur) कार्यक्रम  को  बातचीत का माध्यम बनाना उचित होगा।
lokwani raipur cm bhupesh baghel
अब नीचे उन्हीं की जुबानी सुनिए..

इसी तरह की और भी नई-नई खबरों को पढ़ने के लिए हमें टि्वटर पर फॉलो करें👇
https://mobile.twitter.com/Doinfo_news