विद्युत विभाग मैनपुर की बड़ी लापरवाही 3 दिन से लोग अंधेरे में।
doinfo.in, विद्युत विभाग मैनपुर |
यह भी पढ़ें...
आपको बता दें कि 20 अगस्त दिन मंगलवार दोपहर से बिजली गुल है ग्राम पंचायत तुहामेटा जो कि मैनपुर विकासखंड के अंतर्गत आता है जिसमें 5 गांव बिजली गुल से परेशान हैं, लोग अंधेरे में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं, पिछले 3 दिनों से लोग अंधेरे से परेशान हैं, लेकिन विद्युत विभाग 3 दिनों तक इस समस्या को ठीक नहीं कर पाई है, किसी एक लाइन में फाल्ट होने पर भी सभी गांव की लाइन को बंद कर दिया जाता है, जो कि यह उचित नहीं है, जिस लाइन पर फाल्ट हो उसी लाइन की जंपर को काट देनी चाहिए और तुरंत रिपेयर करनी चाहिए परंतु जड़ा पदर पंचायत की आश्रित ग्राम चिहरा पारा से मेन लाइन जंफर को ही काट दिया गया है जो कि यह उचित नहीं है, और बाकी जगह जीड़ार , कुल्हाड़ीघाट की ओर मेन लाइन में विद्युत प्रवाह जारी है, परंतु तूहामेटा ग्राम पंचायत की ओर गई हुई लाइन की जंपर काट दी गई है, आपको बता दें कि क्या यह विद्युत विभाग 3 दिन की विद्युत गुल की जो बिल है उसको क्या यह छोड़ देगी परंतु विद्युत विभाग ऐसा नहीं करती हफ्ते दिन भी यदि बिजली गुल रहती है फिर भी वह पूर्व रीडिंग के अनुसार से ही विद्युत खपत की बिल वसूल करती है जो कि उचित नहीं है।
अंधेरे से प्रभावित गांव की नाम:-
- जाड़ापदर पंचायत आश्रित ग्राम-चिहरा पारा
- तूहामेटा पंचायत आश्रित ग्राम-तुहामेटा,कोनारी,भरवापारा
- जिला पंचायत आश्रित ग्राम-डोंगरीपारा