Hii

किसानों के लिए बड़ी खुश खबरी।किसानों को होगी अब बड़ी फायदा।seed treatment methods in hindi,

dhan beej upchar vidhi,dhan ka beej upchar,beej upchar,Paddy seed treatment method,seed treatment methods in hindi,

किसानों के लिए बड़ी खुश खबरी।किसानों को होगी अब बड़ी फायदा।

doindo.in

कम लागत में अब होगी ज्यादा उत्पादन।

 किसानों को प्रमाणित बीज के लिए कहीं भटकने की जरुरत नहीं।

मुर्गी  के अंडे से करें धान बीज प्रमाणित

seed treatment methods in hindi,
dhan beej upchar

 आपको बता दें कि कई किसानों ने अपनी घर पर ही प्रमाणित बीज को प्रमाणित करने का नया तरकीब निकाल लिया है वैसे तो कृषि विज्ञान केंद्र में समय-समय पर प्रशिक्षण देते रहते हैं, परंतु कई किसानों को इसके बारे में जानकारी नहीं है लेकिन कुछ किसान ऐसे हैं जो प्रशिक्षित होकर अपने ही धान की बीज को घर पर प्रमाणित एवं उपचारित करना प्रारंभ कर दिए हैं,
seed treatment methods in hindi,
धान बीज को प्रमाणित करने के लिए एक बड़ी वाली टब जिसमें पानी भरा जा सके और शुद्ध गाढ़ा नमक की आवश्यकता होती है,
 आपको बता दें की 17 प्रतिशत नमक को पानी में घोलकर बीज को उसमें डुबाएं। मतलब 10 किलो धान बीज को 1 किलो 700 ग्राम नमक पानी में घोल कर डुबोएं। याद रहे पानी उतना ही ले जितना पानी में बीज पूरी तरह डूब सकें आप बीज की मात्रा के अनुसार पानी का मात्रा का चुनाव करें,
किसानों द्वारा बीज प्रमाणित करने का एक और घरेलू विधि:- पहले घोल बनाने के लिए 10 लीटर पानी में 1.750 किलो ग्राम नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें। नमक घोल सही तैयार हुआ है कि नहीं इसे जानने के लिए एक मुर्गी का अंडा उस घोल में रखकर देखें, वह सतह पर तैरने लगेगा। घर में रखे हुए धान बीज को प्रमाणित करने के लिए उक्त घोल में लगभग 1 घंटे तक डालकर रखें, हल्के व खराब बीज पानी में तैर कर ऊपर आ जाएंगे। और शुद्ध बीज सतह में बैठ जाएगा, इस शुद्ध धान की बीज को आप पानी से बाहर निकाल कर धूप में अच्छी तरह से सुखा लें धूप में सुखाने से बीज में उपस्थित फंगस या बैक्टीरिया नष्ट हो जाती है जिससे वह बिजी की उत्पादन क्षमता बढ़ जाती है इस प्रकार से आप सभी किसान बंधु अपने ही घर में अपनी ही बीच को प्रमाणित एवं उपचारित कर सकते हैं जिससे आपकी पैसों की बचत होगी एवं हाफ कम लागत में ज्यादा उत्पादन ले सकते हैं।