सीएम भूपेश की मां की स्वर्गवास
doinfo.in
Bindeshwari baghel |
मुखाग्नि देने से पहले ही शोभा यात्रा के दौरान विशेष जन सैलाब देखने को मिला कई बड़े नेताओं समेत नगर वासियों ने भिलाई 3 पंचशील में स्थित आवास पर उनकी अंतिम दर्शन किए उसके पश्चात दाह संस्कार हेतु शोभा यात्रा निकाली गई,
Video देखें शोभा यात्रा
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अपनी मां को शव यात्रा में कंधा दिया तथा उनके साथ में कई बड़े दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह भी उपस्थित रहे और उन्हें पूरे जन सैलाब के साथ मुक्तिधाम ले जाया गया तथा वहां पर पूरी रीति-रिवाज के साथ उनकी दाह संस्कार की गई ,
सीएम भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी देवी की अंत्येष्टि संस्कार में शामिल होने पीएल पुनिया भी दिल्ली से पहुंचे और मुख्यमंत्री से मिलकर शोक व्यक्त किया सीएम भूपेश बघेल ने अपनी मां को मुखाग्नि देकर दाह संस्कार का कार्यक्रम पूर्ण किया।