Hii

2019 budget || निर्मला सीतारमण ने बजट प्रस्तूत की|| budget 2019 india || What is the budget of India in 2019?,

budget 2019 in hindi ,budget 2019,budget 2019 highlights,budget 2019 india,budget 2019 india date,budget 2019-20 india,What is the budget of India in 2019?,What is the budget for 2019?,What date is Budget 2019?

ये है देश को लूटने वाली 2019 की बजट

2019 पहला आम बजट 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहला आम बजट प्रस्तुत की

budget 2019 india

जानिए देश की कौन-कौन सी क्षेत्र में फायदा करायेगी बजट

What is the budget of India in 2019?,
Budget 2019
Image sourse:- business today
budget 2019 india
सरकार ने राहत के नाम पर जनता को उल्लू बना रही है इस बजट में जनता को किसी भी प्रकार की राहत मिलने की कोई गुंजाइश नहीं दिखाई दे रही,कुल मिलाकर जो नीचे राहत और बोझ दो कालम आप पढ़ने के बाद आखरी रिजल्ट पर आपको यही मिलेगा कि सब कुछ तो जनता ही वाहन करने वाली है,
budget 2019 in hindi
राहत
1) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत महिलाओं को 1 लाख रुपए तक का लोन दिये जाने की बजट।

2) इनकम टैक्स रिटर्न में पैन और आधार कार्ड दोनों चलेंगे, ताकि आसानी से सभी लोग टैक्स अदा कर सके।
पैन कार्ड न होने की स्थिति में आधार कार्ड के जरिए भी टैक्स अदा कर सकेंगे भर सकेंगे।

5) छोटे उद्यमियों को केवल 59 सेकंड में 1 करोड़ रुपए तक का लोन दिया जायेगा।

6) शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों के लिए 400 करोड़ की घोषणा।

7) कृषि से संबधित ग्रामीण उद्योग में 75 हजार नए उद्यमी तैयार करने की भी योजना।

8) 2022 तक हर ग्रामीण को गैस और बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा।

9) एकल ब्रांड रिटेल में भी विदेशी निवेश बढ़ाने पर फोकस किया गया है।

10) मीडिया,प्रेस, वायु यातायात क्षेत्र में भी एफडीआई बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है।

11) होम लोन ब्याज पर टैक्स छूट 3.5 लाख रुपये किया गया।

12) छोटे और मध्यम वर्गीय दुकानदारों के लिए पेंशन देने का प्रावधान।

13) 15 साल के लोन पीरियड में घर खरीदार को अब 7 लाख रुपये का लाभ होगा।

14) देश में हर साल ग्लोबल इंवेस्टमेंट मीट आयोजित करने का प्रस्ताव किया गया है।
budget 2019 in hindi
बोझ
1) पांच करोड़ से ज्यादा करयोग्य आय पर सात प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज।

2) पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 1 रुपए प्रति लीटर बढ़ाया।

3) दो से पांच करोड़ तक की करयोग्य आय पर तीन प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज।

4) बैंक से यदि एक साल में एक करोड़ रुपए से ज्यादा की निकासी पर 2 प्रतिशत टीडीएस काट लिया जाएगा।

5) जिनकी प्रतिवर्ष करयोग्य आय पांच लाख से कम, सिर्फ उन्हें इनकम टैक्स से पूरी तरह छूट दी गई।

6) सोने और अन्य बहुमूल्य धातुओं पर कस्टम ड्यूटी 10 % से बढ़ाकर 12.5 %किया गया।

7) ऑटो पार्ट्स, P.V.C. और टाइल्स की कीमतों में वृध्दि की गई।

8) अब 400 करोड़ वाली कंपनियों को 25 प्रतिशत टैक्स देनी होंगी।

9) तंबाकू उत्पादों पर शुल्क बढ़ने से उनकी कीमतों में बढ़ोतरी।
budget 2019 in hindi
दैनिक उपयोग की चीजों पर टैक्स बढ़ाकर निर्मला सीतारमण ने एक प्रकार की देश की जनता पर ही सारी बोझ को उड़ेल दी है इससे जनता में महंगाई की बोस बढ़ेगी क्योंकि जीएसटी की आने के बाद एक प्रकार से सीधे सीधे उपभोक्ता ही सरकार को टैक्स देती आ रही है, ओवरआल देखा जाए तो  इस बजट में राहत की अपेक्षा बोझ का पलड़ा भारी पड़ते दिखाई दे रहा है।